CG News :प्रेक्षकों ने ली नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बीजापुर,21 अक्टूबर  विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर हेतु सामान्य प्रेक्षक बी जॉन त्लांग्टिनखुमा पुलिस प्रेक्षक रतिरंजन देबनाथ, व्यय प्रेक्षक मनेन्दर ने निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

बी जॉन त्लांग्टिनखुमा ने निर्वाचन कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ समन्वित प्रयास से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप करने, मतदान कर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, एवं सेक्टर अधिकारियों को वीवीपीएटी, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट इत्यादि मशीनों का प्रायोगिक प्रशिक्षण अधिक से अधिक कराने को कहा। सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, विद्युत, पंखा, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने, मतदान दलों की रवानगी, रूकने की व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की वहीं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने स्वीप अर्न्तगत गतिविधियों की जानकारी ली।

पुलिस प्रेक्षक रतिरंजन देबनाथ ने पोलिंग पार्टियों की मतदान केन्द्रों में पहुंच। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने, मोबाईल नेटवर्क, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया रिजर्व में रखें सुरक्षा कर्मी की जानकारी ली सभी एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी टीमों के कार्यो का गहनतापूर्वक समीक्षा करते हुए चेकपोस्ट में लगातार निगरानी बढ़ाने, सभी वाहनों का गहनतापूर्वक जांच, कार्रवाई, संबंधी दिशा-निर्देश मनेन्दर व्यय प्रेक्षक ने दी और सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन कार्यो के सफलतापूर्वक संचालन हेतु तैयारियों से अवगत कराया। और जिले के संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने हेतु आवश्यक तैयारी एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्यो का निष्पादन हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गर्वना, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण गवेल सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।