Virat Kohli Century KL Rahul: विराट कोहली को टीम मैन के तौर पर जाना जाता है। कोहली अपने निजी उपलब्धियों से ज्यादा टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचते हैं। इस बात को ना जाने कितनी ही बार विराट साबित भी कर चुके हैं। हालांकि, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार की रात अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां किंग कोहली अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए हद से ज्यादा बेताब दिखाई दिए। विराट के शतक को पूरा कराने में साथी बल्लेबाज केएल राहुल का भी योगदान रहा, जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोहली को स्ट्राइक पर रखा। इस बीच, राहुल ने बीच मैदान पर शतक के खातिर विराट से हुई बातचीत का खुलासा किया है।
सेंचुरी के लिए क्या हुई बातचीत?
बांग्लादेश के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद केएल राहुल ने बीच मैदान विराट से हुई बातचीत का खुलासा किया। राहुल ने बताया कि उन्होंने कोहली को सिंगल लेने से मना किया। उन्होंने कहा, “मैंने सिंगल के लिए विराट कोहली को मना किया, तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर हम एक रन नहीं लेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा, लोग सोचेंगे कि मैं निजी उपलब्धि के लिए खेल रहा हूं। हालांकि, मैंने विराट से कहा कि हम आसानी से जीत रहे हैं, तो आप अपनी सेंचुरी पूरी कीजिए।”
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1715042034602709328?s=20
कोहली की सेंचुरी में अंपायर का योगदान
दरअसल, विराट कोहली 97 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और उनको अपने शतक के लिए 3 रन की दरकार थी। हालांकि, भारतीय टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी थी और जीत के लिए सिर्फ 2 रन बचे हुए थे। नसुम ने 42वें ओवर की पहली गेंद लेग साइड पर फेंकी, जो स्टंप से बाहर जाती हुई नजर आई। हालांकि, इसके बावजूद अंपायर ने गेंद को वाइड करार नहीं दिया, जबकि रिप्ले में साफतौर पर दिख रहा था कि बॉल ना तो विराट के बल्ले और ना ही पैड से टच हुई है।
अंपायर के इस फैसले पर फैन्स समेत भारतीय खेमे को भी यकीन नहीं हुआ। शुभमन गिल और कुलदीप यादव ड्रेसिंग रूम में अंपायर के फैसले पर हंसते हुए नजर आए। इसके बाद विराट ने इसी ओवर में सिक्स लगाते हुए अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया।
वर्ल्ड कप में पहला शतक
विराट कोहली ने 50 ओवर के विश्व कप में रनों का पीछा करते हुए पहला शतक जमाया। बांग्लादेश के खिलाफ विराट शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली और सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
[metaslider id="347522"]