Whatsapp New Feature : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पासवर्ड-रहित पासकी सुविधा को रोल आउट करने की घोषणा कर दी है। इस सुविधा को नए सिक्योरिटी फीचर के तौर पर पेश किया गया है।
कंपनी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पारंपरिक दो-फैक्टर SMS ऑथेंटिकेशन की आवश्यकता को समाप्त करके सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाना है, जो असुरक्षित और परेशान करने वाला था।
क्या है नया पास-की फीचर?
पासकी एक यूनिक आईडी होती है, किसी यूजर की पहचान की पुष्टि करती है और यह सुनिश्चित करती है कि सिर्फ ऑथराइज्ड डिवाइसेज पर ही आपके अकाउंट को एक्सेस किया जा रहा है। कुछ नंबर या अक्षरों के शॉर्ट कॉम्बिनेशन को पासकी कहा जाता है। पासकी का सेटअप करने के लिए फेस रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट या पिनकोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार, पासकी के लिए एंड्रॉयड सपोर्ट अगले कुछ हफ्तों और महीनों में धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा। पासकी आपके डिवाइस पर उपलब्ध ऑथेंटिकेशन मेथड का उपयोग करके पारंपरिक पासवर्ड का विकल्प प्रदान करती है। एपल और गूगल दोनों पहले से ही अपने यूजर्स के लिए पासकी सपोर्ट प्रदान करते हैं। पिछले सप्ताह ही गूगल ने यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पासवर्ड से पासकी पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित किया था।
बता दें कि इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। फीचर को पहले बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब आम यूजर्स भी इसको इस्तेमाल कर सकेंगे।
पास-की का ऐसे करें इस्तेमाल
नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं। यहां से पास-की वाले ऑप्शन में जाएं। अब Create a passkey को सिलेक्ट करें। स्क्रीन पर आए निर्देशों को फॉलो करें और पास-की का सेटअप कर लें।
[metaslider id="347522"]