CG Crime :मध्यप्रदेश में निर्मित 90 पाव अवैध मदिरा जब्त…..

कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़  में आबकारी विभाग ने की संयुक्त छापेमारी

कोरिया, 18 अक्टूबर 2023
I जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, ऐसे में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा बैठक, दौरा, प्रशिक्षण व निगरानी लगातार की जा रही है ताकि विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले में शांति के साथ सम्पन्न हो सके।
इसी कड़ी में कल सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे, अपर आयुक्त आशीष श्रीवास्तव, संभागीय उपायुक्त विजय सेन शर्मा व जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह के निर्देश पर गस्त के दौरान आबकारी टीम ने उपरोक्त कार्यवाही की है। कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़ एवं कोरिया जिले मंे संयुक्त छापामार कार्यवाही की गई। इसके तहत मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित, आरोपी आलमसाय, बरबसपुर, थाना पोड़ी, जिला मनेन्द्रगढ़ से 70 पाव गोवा विदेशी मदिरा 12.6 लीटर, 8400 रूपए तथा ग्राम चौनपुर, थाना व जिला मनेन्द्रगढ़ निवासी सहदेव से 2400 रूपए की 20 गोवा 3.6 लीटर बरामद की गई। इसी तरह ग्राम दुधनिया कला, थाना पटना, जिला कोरिया निवासी देवनारायण के घर से 600 रूपए की 4 लीटर महुआ शराब भी जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क), 34(2), 59(क) के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है।  


कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह व पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने विगत दिनों बैठक में आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा में अवैध रूप से मदिरा बिकने व पिलाने पर कार्यवाही करें। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में अवैध रूप से बिकने वाले शराब दुकानों का चिन्हांकन किया जा रहा है और लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। बता दें विगत दिनों कोरिया जिले में 9 छापे मारे गए थे और 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनसे करीब 17 बल्क लीटर मदिरा की जब्ती की गई थी। अबकारी विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि विभिन्न दलों का गठन कर जिले में अवस्थित होटल तथा ढाबों में मदिरा अथवा अन्य मादक द्वव्योँ का सेवन, विक्रय, चौर्य नयन, संग्रहण इत्यादि जैसी कोई गतिविधि न हो, इस हेतु औचक निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सम्बंधित संचालकों को समझाइश दी जा रही है कि किसी भी हालत में मादक पदार्थों का विक्रय न किया जाए।


छापेमारी कार्यवाही के दौरान श्रीमती सपना सिन्हा, सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी, भुनेश्वर मरकाम, शिवेंद्र मरावी (प्रशिक्षु) आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक व आरक्षक कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़ जिले ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कियज्ञं