महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव ने अपने पद से दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की टिकट घोषणा के बाद पार्टी के अंदर नेता बगावत पर उतर गए है। लगातार इस्तीफे का दौर जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। MP में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विजयलक्ष्मी तंवर ने विधानसभा की टिकट नहीं मिलने के चलते पार्टी छोड़ी है।उनका दर्द छलक पड़ा। उनका आरोप है कि उनके सहित अन्य दावेदारी कर रहे नेताओं को टिकट ना देते हुए, राजस्थान के व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दे दिया। जबकि सर्वे कुछ और ही कह रहे थे। तंवर ने कहा मैंने विगत 20 वर्षों तक पार्टी में रहकर समाज की सेवा की, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला ?