विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

बेमेतरा,15 अक्टूबर  विधानसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए, इसके लिए बेमेतरा ज़िले  में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न  प्रचार माध्यमों व गतिविधियों के ज़रिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी  मतदाताओं से मतदान करने अपील की जा रही है। हाल ही ली गयी बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत व ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) ज़िले के सभी सीएमओ, नगरीय निकाय  सीईओ जनपद सहित  स्कूल-कॉलेज के नोडल व एम्बेसडर को स्वीप  गतिविधियां आयोजित करने पर ज़ोर दिया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडावी ने स्व‍च्छता वाहनों पर मतदाता जागरूकता,नैतिक मतदान संबंधी संदेश, जिंगल्‍स,मतदाता गीत, रोचक नारे (स्लोगन) रैली  के माध्यम से भी शहरी मतदाताओं को जागरूक करने कहा था। जो किया जा रहा है। उन्होंने ज़िला खाद्य, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, वन, पशुपालन एवं डेयरी, कृषि तथा बीएसएनएल को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

आदिवासी विकास, अनुसूचित जाति विकास द्वारा संचालित प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों एवं विद्यालयों के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता के संबंध में गतिविधियां आयोजित की जाएं। महाविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर भी मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही। शहरी क्षेत्रों में संचालित छात्रावासों एवं विद्यालयों/ महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता /नैतिक मतदान संबंधी विशेष गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालयों से मतदाता जागरूकता/नैतिक  मतदान संबंधी पोस्टर/ बैनर प्राप्त कर छात्रावासों में लगाये एवं प्रचार-प्रसार  किया जा रहा है। हर सप्ताह नोडल अधिकारियों, कैंपस एंबेसडर एवं ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी  द्वारा की जा रही  गई गतिविधियों की समीक्षा भी की जा रही है।