शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गतवा की शनिवार की गतिविधियाँ

शत्-प्रतिशत उपस्थिति एवं विविध पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा, 14 अक्टूबर। विद्यार्थियों में उपस्थिति को नियमित रूप से बनाए रखने हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतवा में शत्-प्रतिशत उपस्थिति हेतु जुलाई माह के लिए कक्षा छठवीं से कुमारी शालिनी, कुमारी मोनिका कक्षा सातवीं से कुमारी दक्षिणा व कुमारी सुमन कक्षा आठवीं से सोहन एवं कुलदीप तथा कक्षा आठवीं से अगस्त माह में शिवा कुमार बिंझवार एवं सोहन व कक्षा आठवीं से ही सितंबर में विक्की एवं कुलदीप को सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में विगत माह चंद्रयान-3 पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुमारी शालिनी को प्रथम द्वितीय स्थान पर गगन खरवार, तृतीय स्थान हेतु प्रियांशु व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमेश बिंझवार, द्वितीय कुमारी खिलेश्वरी व तृतीय स्थान हेतु कुमारी निधि को पुरस्कृत किया गया। राखी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी शालिनी द्वितीय सकुमारी स्नेहा व तृतीय स्थान पर पुष्पा को पुरस्कृत किया गया। संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवा कुमार बिंझवार, सूक्ति व कहानी में प्रथम स्थान पर अनीस कुमार को पुरस्कृत किया गया।

विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतवा में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षिका श्रीमती माया गोपाल की परिकल्पना पर आधारित कार्यक्रम में सभी बच्चों की पूर्ण सहभागिता रही और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती क्रांति लहरे हाई स्कूल प्राचार्य उपस्थित रहीं, प्राथमिक शाला से ठाकुर राम जायसवाल, हाई स्कूल से श्रीमती भूमिका चंद्राकर, पूर्व माध्यमिक शाला गतवा के प्रधान पाठक डॉ.कृष्ण कुमार चन्द्रा, श्रीमती विंध्य भारती खैरवार शिक्षिका एवं श्रीमती माया गोपाल शिक्षिका उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम में सभी ने स्वच्छता पर हाथ धुलाई की प्रक्रिया को समझाते हुए बच्चों के हाथ धुलवाए और स्वयं के भी हाथ धोये। इस विद्यालय के विद्यार्थी मध्यान्ह भोजन के पूर्व विधिरूप रूप से हाथ धुलाई एवं बर्तन धुलाई करके भोजन ग्रहण करते हैं एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हैं। कार्यक्रम को श्रीमती क्रांति लहरे एवं डॉ कृष्ण कुमार चन्द्रा ने संबोधित करके सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]