नॉन न बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपोजिट (FD) स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। 9 अक्टूबर 2023 से लागू इस नई दर के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये से कम राशि के लिए सीनियर सिटीजन (senior citizens FD scheme) को तो 9.50 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
खबर के मुताबिक, बैंक ने 701 दिनों के लिए रखी गई सावधि जमा (FD) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इस अवधि के लिए अब वरिष्ठ नागरिकों को 9.45% प्रति वर्ष की आकर्षक दर ऑफर कर रहा है। सामान्य लोगों को इतनी अवधि पर 8.95% सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
कुछ इस तरह हैं नई दरें
बैंक की तरफ से अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मेच्योरिटी अवधि वाली जमा पर, बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 4.50% से 9% तक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50% से 9.5% के बीच ब्याज दरें (Unity Small Finance Bank fd interest rates) ऑफर कर रहा है। इसी तरह, 1001 दिनों के लिए यूनिटी बैंक सीनियर सिटीजन को 9.50% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। जबकि सामान्य नागरिकों को 9.00% सालाना ऑफर कर रहा है। इसके अतिरिक्त, 181 – 201 दिन और 501 दिन की अवधि के लिए, यूनिटी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9.25% प्रति वर्ष और सामान्य निवेशकों को 8.75% प्रति वर्ष की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
समय से पहले निकासी पर पेनाल्टी
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सावधि जमा और आवर्ती जमा की समयपूर्व निकासी पर चार्ज देना होता है। बैंक के पास जमा रहने की अवधि के लिए लागू दर या अनुबंधित दर, जो भी कम हो, पर 1.00% का समयपूर्व जुर्माना लगाया जाता है। हाल में कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है।
[metaslider id="347522"]