शेयर बाजार में जरा सी हल-चल करोड़ों के वारे-न्यारे कर देती है. अब टाटा ग्रुप की इस कंपनी को ही देख लें, सितंबर के आखिरी सप्ताह में इस कंपनी ने इंवेस्टर्स के 26,300 करोड़ रुपये गंवा दिए. लेकिन फिर इसने अक्टूबर के पहले हफ्ते में गजब का कमबैक किया और कुल 32,730 करोड़ रुपये निवेशकों की झोली में डाल दिए. यहां बात हो रही है देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस की. सितंबर के आखिरी सप्ताह में इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 26,300 करोड़ रुपये गिर गया था. जबकि 3 से 6 अक्टूबर के बीच इसके शेयर प्राइस में गजब की तेजी देखी गई और कंपनी का एमकैप 32,730 करोड़ रुपये बढ़ा है. यानी कंपनी के शेयर की वैल्यू इतनी बढ़ी कि उसके शेयर होल्डर्स की झोली पैसों से भर गई.
शेयर बाजार में लिस्टेड देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 के एमकैप में बीते सप्ताह तेजी देखी गई है. इन 5 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन कुल 86,234.73 करोड़ रुपये बढ़ा है. सबसे ज्यादा फायदे में टीसीएस रही और इसका एमकैप सबसे ज्यादा बढ़ा है. टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस प्रॉफिट में रहे हैं, जबकि दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट दर्ज की गई है.
इतना हुआ टीसीएस का एमकैप
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 167.22 अंक चढ़ा था. इस दौरान टीसीएस का एमकैप 32,730.22 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,649.78 करोड़ रुपये हो गया. वहीं दूसरे नंबर पर बजाज फाइनेंस रही. कंपनी का एमकैप 21,697.96 करोड़ रुपये बढ़ा है और अब ये 4,94,884.37 करोड़ रुपये हो गया है.
इन कंपनियों का एमकैप भी बढ़ा
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इंफोसिस का एमकैप 18,057.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,655.04 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 7,730.16 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,104.12 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,018.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है जो अब 11,63,164.31 करोड़ रुपये हो गया है.
रिलायंस को 19,300 करोड़ का नुकसान
इसी हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. उसका एमकैप 19,336.49 करोड़ रुपये घटकर 15,68,216.88 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 4,671.54 करोड़ रुपये घटकर 6,62,057.43 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनी है.
बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 4,105.33 करोड़ रुपये टूटकर 5,30,211.19 करोड़ रुपये रह गया. जबकि आईटीसी का 2,743.6 करोड़ रुपये घटकर 5,51,463.84 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 196.19 करोड़ रुपये घटकर 5,19,082.95 करोड़ रुपये रह गया.
[metaslider id="347522"]