CG Crime :नाबालिक से शादी का झासा देकर भगाने वाले आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

बिलासपुर, 06 अक्टूबर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लडकी को कोई बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है की सूचना पर गुम इसान एवं अपराध धारा 363 भादवि कायम कर मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (ips)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) अभिषेक महेश्वरी एवं उप पुलिस अधीक्षक सी डी लहरें के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दिशा निर्देशानुसार गुम इंसान बालिका की लगातार पतासाजी किया जा रहा था

इसी तारतम्य में मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर अपहृता को आरोपी तुलसी दास मानिकपुरी पिता डेरहा दास मानिकपुरी उम्र 22 साल साकिन बोड़सरा थाना हिर्री के कब्जे से बरामद कर अपहृता का धारा 161 . द.प्र.सं. का कथन कराया गया जो अपहृता द्वारा अपने कथन में आरोपी को लगभग दो वर्ष पूर्व से जानना एवं घटना दिनांक समय को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले जाना बताये जाने से धारा 366,354 भादवि एवं 8 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। अपहृता को परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं आरोपी द्वारा नाबालिक को शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाया जाना पाये जाने से आरोपी को रिमाण्ड तैयार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी :- तुलसी दास मानिकपुरी पिता डेरहा दास मानिकपुरी उम्र 22 साल साकिन बोड़सरा थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ.ग.