हाईकोर्ट ने सरकार को जवाब के लिए दिया 10 दिन का अतिरिक्त समय, 16 को होगी अगली सुनवाई

बिलासपुर, 05 अक्टूबर । पीएससी मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। मामले में अब अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ पीएससी में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। जिस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई जारी है। हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री की याचिका पर पीएससी और राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा है।

इससे पहले राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष कहा था कि वो स्वयं जांच करने के बाद न्यायालय के सामने जवाब पेश करेंगे। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि मामले की अगली सुनवाई जब तक नहीं हो जाती, तब तक जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा है और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है। उन्हें अंतिम रूप नहीं दी जाएगी। वहीं, जिनकी नियुक्तियां हो चुकी हैं, उनकी नियुक्ति पर यथास्थिति न्यायालय के आदेश के अधीन रहेंगी।