स्वच्छता पखवाड़ा : 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम CISF इकाई, SECL बिलासपुर के गेवरा स्थित कार्यालय द्वारा मनाया गया

कोरबा,1 अक्टूबर I केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आगामी महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “01 अक्टूबर, सुबह 10 बजे, 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान” कार्यक्रम सीआईएसएफ इकाई, एसईसीएल बिलासपुर के गेवरा स्थित कार्यालय द्वारा मनाया गया। इस अवसर सीआईएसएफ द्वारा गेवरा के निकटतम ग्राम ढुरेना में ग्रामीणों, शालेय बच्चों के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालय ढुरेना के परिसर में सफाई अभियान चलाया।

इस कार्यक्रम में शालेय बच्चों, ढुरेना ग्रामवासियों व प्राथमिक विद्यालय ढुरेना के शिक्षकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा विद्यालय परिसर के अंदर तथा बाहर पूरे परिसर सफाई की। बारिश के मौसम के कारण उग आए जंगली घासफूस को हटाया गया तथा विद्यालय परिसर में स्थित बगीचे को भी पेड़ पौधों को तरीके से काटकर नया रूप दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सीआईएसएफ इकाई के कमांडेंट भास्कर कुमार देखरेख में किया गया।

इसके अलावा सीआईएसएफ के अन्य अधिकारीगणों में उप कमांडेंट मलकीत सिंह, उप कमांडेंट किरण एम, सहायक कमांडेंट अक्षय पंगारीकर, निरीक्षक दधिचिलाल मीना, निरीक्षक प्रशांत खंबाडकर एवं निरीक्षक जसपाल सिंह इत्यादि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नवभारत समाचारपत्र के ब्यूरो चीफ नौशाद खान को आमंत्रित किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]