“मां गौरी बाल गणेशोत्सव समिति” के गणेश विसर्जन, कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी

बाल्को सेक्टर 5, वार्ड 39 में गणेश विसर्जन के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के भीड़ की अद्भूत छबि बिखरी, अनेकों रंगों में रंगी महिलायें एवं बच्चे गानों के धुन में थिरकते हुये नदी में मूर्ति विसर्जन हेतु निकले। गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक के दिवसों में विभिन्न कार्यक्रमों ( नृत्यकला, कुर्सी दौड़, रैन्प वाक, हॉजी आदि) के साथ सबने मनोरंजन किये, एवं भिन्न-भिन्न पकवानों का आनन्द भी उठाये। पुरस्कार वितरण कर प्रत्येक महिला व बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा का सम्मान भी किया गया। मातृशक्ति ग्रुप के द्वारा इस तरह के आयोजन को सभी ने सराहा।

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि 10 दिवसीय सुखमय जीवन का प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा। महिलाओं द्वारा आयोजित गणेशोत्सव कार्यक्रम में वार्ड के पुरुषों का भी विशेष योगदान रहा। मातृशक्तियों ने सबका आभार जताया, साथ ही वार्ड के पार्षद लुकेश्वर चौहान को भी कार्यक्रम व्यवस्था में मदद के लिये धन्यवाद किये। समिति की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया, एवं अनेकता में एकता के महत्व को उजागर करते हुये कार्य करने को प्रेरित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]