आप सो रहे थे उधर बढ़ गए सिलेंडर के दाम, आज से ₹209 महंगा हुआ, गैस सिलेंडर

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। 1 अक्टूबर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। रविवार यानी एक अक्तूबर से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया गया। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1731.50 रुपये पर पहुंच गए है। देश के बाकी शहरों में भी इसके दाम बढ़ गए है।

एएनआई ने देर रात इसकी जानकारी दी। न्यूज एजेंसी से सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में एक साथ बड़ी बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियों ने 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी। आपको बता दें कि इससे पहले 1 सितंबर को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती कर दी थी। इस कटौती के बाद दिल्ली में इस गैस सिलेंडर के दाम 1522.50 रुपये, कोलकाता में 1802.50 से घटकर 1636 रुपये, मुंबई में घटकर 1482 रुपये पर पहुंच गए थे। सितंबर से पहले अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी। हालांकि ये राहत बहुत देर नहीं तल सकी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]