रामलला पहुंचे अनुपम खेर ने फोन निकालकर शुरू किया वीडियो कॉल तो आई आफत, लोग बोले- मोदी जी को अपडेट दे रहे हैं

सीनियर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ‘राम की नगरी’ कहे जाने वाले पवित्र शहर अयोध्या में हैं। मेगास्टार ने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”मेरे प्यारे दोस्तों!

प्रभु राम के आशीर्वाद से मुझे पहली बार अयोध्या आने का मौका मिला है। शाम 8 बजे मिलते हैं प्रख्यात हनुमान गढ़ी में! जय श्री राम! जय बजरंग बली!”

अनुपम खेर इस पवित्र स्थल पर आने वाले अकेली हस्ती नहीं हैं, अन्य हस्तियां भी भगवान हनुमान की पूजा करने के लिए यहां आए हैं। इनमें से अक्षय कुमार और हाल ही में तमिल मेगास्टार रजनीकांत शामिल हैं जो अपनी फिल्म ‘जेलर’ की सफलता के मौके पर अयोध्या आए थे।

अयोध्या के सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी से अनुपम खेर ने संकट मोचन हनुमानजी के आठ मंदिरों और उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच किया. अपने दो दिवसीय दौरे पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर रामलला का दर्शन करने के बाद सीधे कनक भवन पहुंचे, जहां विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया.

अयोध्या पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि अयोध्या के कण-कण में प्रभु राम का वास है, यहां दर्शन पूजन कर धन्य हो गया. जल्द ही अपनी मां को लेकर भी अयोध्या आऊंगा. इतना ही नहीं, अनुपम खेर ने कनक भवन में विराजमान भगवान के दर्शन अपनी मां को वीडियो कॉल के माध्यम से कराए. कहा कि अगर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण मिलता है तो जरूर मां के साथ आएंगे.

वीडियो कॉल करने वाली तस्वीर पर कुछ लोग अनुपम खेर को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स ने लिखा मोदी जी को काम का अप्टेड देते अनुपम खेर। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, “तैमूर को रामललला दिखा रहे हो क्या।”

अनुपम खेर ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में अभिनय किया, जिसे भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म माना गया। खेर को फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में कैबिनेट सचिव की भूमिका में देखा गया था।