बड़ी खबर : ED ने अशोक गहलोत के मंत्री के घर मारा छापा, मिड डे मील घोटाले में लिया ऐक्शन

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को जयपुर-कोटपुतली में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि मिड-डे मील घोटाले को लेकर यह छापेमारी की गई है।

दिल्ली से आई टीमों ने सुबह 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। मंत्री, उनके रिश्तेदारों के आवासों और कंपनियों पर जांच एजेंसी की टीमें पहुंचीं हैं। ये ठिकाने कोटपुतली, जयपुर, बहरोर और विराटनगर में मौजूद हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यादव के कुछ करीबियों के घरों पर भी छापा पड़ा है।

राज्य में मिड डे मील में हुए कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के तहत कोटपुतली के विधायक के कई ठिकानों पर एक साल पहले इनकम टैक्स विभाग ने भी छापेमारी की थी। 7 सितंबर 2022 को यादव, उनके परिवार, बेटे मधुर यादव के जयपुर, कोटपुतली, गुड़गांव और उत्तराखंड में 53 संपत्तियों पर छापेमारी की गई थी।