CG News :लाइवलीहुड कॉलेज में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ चलाया स्वीप अभियान

दंतेवाड़ा, 25 सितम्बर । भारत निर्वाचन आयोग समस्त निर्वाचनों में समाज के प्रत्येक वर्गो के मतदाताओं की भागीदारी के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाइवलीहुड कॉलेज में शनिवार 23 सितंबर को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। साथ ही इसी कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई थी।

स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता में युवा शक्ति, मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को सशक्त बनाने, छात्रों को अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करने के लिए शिक्षित और प्रेरित करने, माता पिता और को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने सम्बंधी स्लोगन छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा लाइवलीहुड कॉलेज के लैब एवं प्रांगण की साफ-सफाई की गई।