सीटीईटी 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE की तरफ से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
CTET 2023 परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 26 मई 2023 तक का समय था. इस परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को हुआ था. अब वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
CTET Result 2023 ऐसे चेक करें
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर .
- इसके बाद CTET AUG-23 Result के लिंक पर जाएं.
- अगले पेज पर CTET Result Check Here के लिंक पर जाएं.
- आगे अपनी डिटेल्स से लॉगिन करें.
- लॉगिन करते ही रिजल्ट खुल जाएगा.
यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें
सीबीएसई की तरफ से सीटीईटी परीक्षा के बाद आंसर की 15 सितंबर 2023 को जारी की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आंसर की पर ऑब्जेक्शन मांगा गया था. प्राप्त ऑब्जेक्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. रिजल्ट चेक करने के बाद अपनी डिटेल्स जरूर चेक कर लें. CTET स्कोर के माध्य से टीचर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में हो सकती है.
CTET 2023 के लिए 29 लाख आवेदन
यह परीक्षा 20 अगस्त को पूरे देश के विभिन्न परीक्षा केद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए 29 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. इसमें पेपर 1 के लिए 15.01 लाख और पेपर 2 के लिए 14.02 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, परीक्षा में 80 फीसदी परीक्षार्थी ही शामिल हो पाए थे.
[metaslider id="347522"]