CG News :आयुष्मान भारत दिवस पर जिला चिकित्सा मे कार्यशाला आयोजित

बेमेतरा, 23 सितम्बर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पांचवी वर्षगांठ व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की द्वितीय वर्षगांठ पर कलेक्टर एल्मा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में शनिवार को कार्यशाला आयोजित हुई। आयुष्मान भारत दिवस पर आयोजित कार्यशाला में हितग्राहियों व आमजन को योजना की विस्तृत जानकारी के साथ मोबाईल एप्प से हितग्राही स्वतः ही कार्ड कैसे बना सकते हैं उसका प्रशिक्षण दिया गया व आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बिमारियो हेतु 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता है।इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है। इस अवसर पर डॉ जी एल टंडन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर चुरेन्द्र सिविल सर्जन, लता बंजारे जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार साहू जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ स्वाति यदु अस्पताल सलाहकार, जिला चिकित्सालय से समस्त विशेषज्ञ व चिकित्सक, कर्मचारीगण व मितानीन प्रशिक्षक उपस्थित थे।