पाकिस्तान,25मई 2025 : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर सेना को बड़ा झटका लगा है। कराची-क्वेटा हाईवे पर खुजदार ज़िले के जोरो पॉइंट के पास सेना के काफिले पर बम हमला किया गया, जिसमें कम से कम 32 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हमला रविवार को हुआ, जब पाक सेना का आठ गाड़ियों का काफिला हाईवे पर गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ। ये कार विस्फोटकों से भरी हुई थी, जिसे एक वीबीआईईडी (व्हीकल बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) यानी गाड़ी में लगाकर विस्फोट किया गया।
मौके पर धुएं और चीख-पुकार का मंजर
धमाका इतना तेज़ था कि काफिले की तीन गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। इनमें एक बस भी शामिल थी जिसमें न सिर्फ सैनिक, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। मौके पर धुएं और चीख-पुकार का मंजर था। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हमले की जम्मेदारी
फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी संगठनों पर शक जताया जा रहा है। यह इलाका पहले भी कई बार सेना और सुरक्षाबलों पर हमलों का गवाह रहा है।
हमले के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित
इस हमले के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सेना ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा की नाकामी को दर्शाता है और बलूच विद्रोहियों की बढ़ती ताकत का संकेत देता है। यह घटना बताती है कि बलूचिस्तान जैसे इलाकों में पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए हालात संभालना अभी भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।