PM Kisan Yojana : इन 91,000 किसानों को लौटानी होगी 2000 रुपए की किस्त, कहीं आपका नाम तो नहीं लिस्ट में शामिल…


PM Kisan Samman Nidhi Yojana: जब सरकार किसानों को 15वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर करने की सूची बना रही है. तब देश के 91 हजार किसानों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि ये किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का गलत तरीके से लाभ ले  रहे है. अकेले बिहार से ऐसे 91 हजार किसानों की सूची बनाई गई है.

बताया जा रहा है कि इन सभी किसानों से भेजी गई किस्त की रिकवरी की जाएगी. इसके लिए आलाधिकारियों से अनुमति मिलते ही नोटिस जारी किया जाएगा. साथ ही डेडलाइ निर्धारित करके किस्त लौटाने के लिए कहा जाएगा. ये आंकड़ा सिर्फ बिहार राज्य का है. बताया जा रहा है कि देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह के किसान हैं, जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं I

14 किस्त हो चुकी हैं जारी


दरअसल, सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 14 किस्त जारी कर चुका है. स्कीम खासकर ऐसे किसानों के लिए शुरू की थी, जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. यानि जो लघु और सिमांत किसान हैं. लेकिन कई राज्यों में ऐसे किसान भी पीएम किसान योजना का लाभ लेते हुए विभाग की पकड़ में आए हैं. जो इनकम टैक्स रिटर्न तक भरते हैं. यानि सरकार की योजना का ऐसे किसान पलीता लगाने पर तुले हैं.  बताया जा रहा है कि अकेले बिहार से लगभग 91 हजार किसानों की सूची तैयार की गई है. जो वास्तव में स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र ही नहीं है. ऐसे किसानों को जिला प्राशासन द्वारा नोटिस देने की बात कही गई है.

बैंक खाता किया जा सकता है फ्रीज 


जानकारी के मुताबिक अयोग्य लाभार्थियों से लिया गया लाभ वापस लेने की  बात चल रही है.  यही नहीं योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऐसे किसानों से योजना के पैसे वापस लिए जाएंगे.  इसके लिए लोगों को नोटिस भेजा जाएगा, बैंक खाता फ्रीज किया जा सकता है और जरूरी पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके लिए आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. ऊपर से अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि सिर्फ बिहार में ही इस तरह का फर्जीवाड़ा नहीं चल रहा है.  बल्कि अन्य राज्यों में भी इसकी मानिटरिंग की जा रही है I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]