रायपुर,17 सितम्बर । अवैध शराब परिवहन मामले में रायपुर कि उरला थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 46 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को उरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति दोपहिया में अवैध शराब लेकर उरला भट्टी से सिंघानिया चौक उरला की तरफ जा रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस टीम पेट्रोलिंग में निकली। इस दौरान को उरला शराब भट्टी के पास मेन रोड में मुखबीर के बताये अनुसार दो व्यक्ति वाहन क्र. सीजी सीजी 04 पीसी 8447 में प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया।
पूछताछ पर अपना नाम बोदु उर्फ अजय शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला उम्र 28 साल साकिन ब्राम्हरण पारा उरला एवं मोनु माल्या पिता स्व0 धनुक माल्या उम्र 26 साल साकिन प्रज्ञा स्कूल के पीछे उरला थाना उरला जिला रायपुर बताया। उनके पास रखे प्लास्टिक के बोरे का तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 46 पौवा अंग्रेजी 8.280 लीटर कीमती 5060रू तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल क्र. सीजी 04 पीसी 8447 कीमती 45000/-रू जुमला कीमती 50060/-रू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अप.क्र.373 /23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
बोदु उर्फ अजय शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला उम्र 28 साल साकिन ब्राम्हरण पारा उरला थाना उरला जिला रायपुर
मोनु माल्या पिता स्व0 धनुक माल्या उम्र 26 साल साकिन प्रज्ञा स्कूल के पीछे उरला थाना उरला जिला रायपुर।
[metaslider id="347522"]