बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

बारामूला। कश्मीर के बारामूला के उरी, हथलंगा इलाके में 3 आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना और बारामूला पुलिस ने एनकाउंटर शुरू किया। कश्मीर पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह से चल रहे एनकाउंटर में 1 आतंकी मारा गया, जबकि बाकी आतंकियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। हाल ही में कोकेरनाग मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने छिपने के लिए गुफा का सहारा लिया। 13 सितंबर को सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई इस मुठभेड़ में सेना और पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए।

कश्मीर में अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में पांचवे दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी रहेगी। वहीं, बुधवार 13 सितंबर को आतंकियों की गोली लगने से घायल जवान की भी मौत हो गई है।अंधेरा होने पर शुक्रवार (15 सितंबर) को ऑपरेशन रोक दिया गया था, जो सुबह होते ही फिर शुरू होगा।

राजौरी एनकाउंटर साइट से बरामद हुईं AK-47 और गोलियां
राजौरी में भी इसी हफ्ते मंगलवार को एनकाउंटर के दौरान एक जवान की मौत हो गई थी और दो आतंकी मारे गए थे। यहां सर्चिंग के दौरान एक आर्मी डॉग की भी मौत हो गई। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी। राजौरी में एनकाउंटर खत्म हो गया है।



कश्मीर में इस साल अब तक 40 आतंकी ढेर
कश्मीर में पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा हमला है, जिसमें इतने बड़े अफसरों की शहादत हुई है। इससे पहले कश्मीर के हंदवाड़ा में 30 मार्च 2020 को 18 घंटे चले हमले में कर्नल, मेजर और सब-इंस्पेक्टर समेत पांच अफसर शहीद हुए थे। इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर में 40 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 8 ही स्थानीय थे और बाकी सभी विदेशी थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]