मुसलमानों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को पुलिस जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. उन्होंने इस्लाम धर्म को लेकर अनरगल बातें कही थीं. बाबा रामदेव ने कहा था, ‘इस्लाम धर्म का मतलब होता है केवल नमाज पढ़ना. नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो सब जायज है.’
बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘अब कोई मुसलमान से पूछो तुम्हारा धर्म क्या है? तो वे कहेंगे नमाज पढ़ो, हिंदू लड़की को उठाकर लाओ…जो भी पाप करने हैं करो, वो इस्लाम को अपनी जन्नत समझते हैं. लेकिन वो नमाज जरूर पढ़ेंगे, क्योंकि उन्हें यही सिखाया जाता है. बस नमाज पढ़ो फिर जो करना है करो. आतंकवादी बनना है बनो, हाकी जितने भी अपराध करना है करो.’
उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों की नजरो में स्वर्ग का मतलब टखनी के ऊपर पजाना पहनना, मूंछ कटवाना, टोपी पहनना…ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, ऐसा कुरान या इस्लाम कहता है. ऐसा ये लोग करते हैं. बस ऐसा करने से स्वर्ग में आपकी जगह पक्की हो गई. लेकिन ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है. लेकिन फिर भी लोग मूंछे कटवा रहे हैं, सिर पर टोपी रख रहे हैं.
[metaslider id="347522"]