कोरबा 11 सितम्बर 2023 I महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज टी.पी.नगर स्थित शासकीय साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओं को सायकल का वितरण किया। महापौर श्री प्रसाद ने छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी.नगर स्थित शासकीय साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजनांतर्गत छात्राओं को सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए छात्राओं को सायकल का वितरण किया, इसके पूर्व उन्होने दीप प्रज्वलन कर वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, अधोसंरचनात्मक विकास, गांव, गरीब, किसान, मजदूर के हितों सहित विकास के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करते हुए गौरवशाली उपलब्धियॉं हासिल की है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सभी स्कूलों के उन्नयन व जीर्णोद्धार कराने का संकल्प लिया है, राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल लगातार निगम क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं तथा उन्ही के मार्गदर्शन में लगातार निगम क्षेत्र में निर्माण व विकास कार्य के साथ-साथ नागरिक सेवाओं व सुविधाओं जुडे़ कार्यो का संपादन निरंतर किया जा रहा है। महापौर श्री प्रसाद ने आगे कहा कि सरस्वती सायकल योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के तहत विद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क सायकल उपलब्ध कराई जाती है, उन्होने कहा कि सायकल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने जाने में काफी सुविधा हो जाती है, उनके समय व श्रम की बचत होती है।
शाला प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष ने महापौर श्री प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपसे हमने भोजन कक्ष निर्माण हेतु मांग की गई थी, जो भवन निर्माण तैयार हो गया है, पानी, बरसात, धूप में भोजन बनाने हेतु अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रहा है, इसके लिए महापौर श्री प्रसाद को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमेन आरिफ खान, सांसद प्रतिनिधि राहुल भाई अग्रवाल, प्राचार्य रणधीर सिंह, दिनेश राठौर, गायत्री नायक, अविनाश बंजारे, निहाल अहमद, अनवर रजा, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकागण के साथ ही छात्राएं इत्यादि उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]