जांजगीर : अवैध शराब बिक्री करने एवं आम जगह पर शराब पीने/पिलाने वाले 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर, 11 सितंबर । जिला पुलिस एवं राजस्व विभाग के टीम द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध दिनांक 10.09.2023 को विशेष अभियान चालाया गया, अभियान के तहत आरोपी 01 मुन्ना सिंह निवासी सबरिया डेरा मुलमुला के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब, 02 कृष्ण यादव निवासी अमोदा थाना नवागढ़ के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, 03 विजय कश्यप निवासी पोड़ी भांठा अकलतरा 18 लीटर कच्ची महंआ शराब, 04. आशा राम कोशले उम्र 60 साल के कब्जे से 260 लीटर कच्ची महुआ शराब, 05 बाबु लाल बरेठ उम्र 48 साल निवासी दारंग थाना चाम्पा के कब्जे से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब, 06 दिलहरण बरेठ उम्र 36 साल निवासी बघौदा थाना बलौदा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब,07 संजु दिनकर निवासी कोसीर थाना पामगढ के कब्जे से 6.300 लीटर कच्ची महुआ शराब, 08 प्रदीप रात्रे उम्र 42 साल निवासी नवापारा भैंसो थाना पामगढ के कब्जे से 04 लीटर महुआ शराब, 09 संतोषी बाई निवासी अकलतरा 100 एमएल देशी शराब, 10 नील जॉनसन भारद्वाज उम्र 20 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ के कब्जे 270 एमएल देशी प्लेन शराब, 11 महिंगल बंजारे उम्र 40 साल निवासी तुस्मा के कब्जे से 270 एमएल देशी प्लेन शराब, 12 छत्तु राम डहरिया उम्र 54 साल निवासी बालपुर थाना चाम्पा के कब्जे से 30 एमएल देशी प्लेन शराब, 13 राजु दिवाकर उम्र 32 साल निवासी बालपुर के कब्जे से 20 एमएल देशी प्लेन शराब, 14 रूपचंद राठौर उम्र 55 साल निवासी धुरकोट के कब्जे से 1.260 एमएल देशी प्लेन शराब एवं 750 एमएल गोवा अंग्रेजी शराब, को बारामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। इस प्रकार दिनांक 10.09.2023 को जिले में जिला पुलिस एवम राजस्व टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कुल 14 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

जिला पुलिस एवम राजस्व विभाग द्वारा मिलकर अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]