नई दिल्ली। देश की राजधानी में जी20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। अपने समय से सभी मेहमान पहुंच रहे हैं तो वहीं जिन केंद्रीय मंत्रियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह स्वागत के लिए खड़े हुए है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली पहुंचे हैं। उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने रिसीव किया। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक पहली बार भारत आए हैं।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जैसे ही जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि मैं G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हुं। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारत में स्वागत किया है।
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “ऋषि सुनक आपका स्वागत है। मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक साथ मिलकर सभी के बेहतर के लिए काम करेंगे।
[metaslider id="347522"]