Asia Cup: ‘फैंस को एक मैसेज देना जरूरी’, गंभीर के ‘दोस्ती बाहर रहनी चाहिए’ वाले बयान पर शाहिद अफरीदी का जवाब

कराची। भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को पल्लेकल में एशिया कप 2023 का महामुकाबला खेला गया। हालांकि, यह मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। हालांकि, मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती देखी गई थी। भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के शादाब खान, शाहीन अफरीदी, अगहा सलमान और हारिस रऊफ के साथ हंसी मजाक करते देखा गया था। 

इतना ही नहीं मैच के दौरान पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब ने पांड्या के जूते के फीते भी बांधे थे। इसके बाद भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दोनों देशों के खिलाड़ियों की दोस्ती को लेकर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि मैच के दौरान सिर्फ मैच पर फोकस रहना चाहिए और दोस्ती मैदान के बाहर दिखानी चाहिए। अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने जवाब दिया है। 

अफरीदी ने गंभीर को क्या जवाब दिया?

Asia Cup 2023: Shahid Afridi Reply to  Gautam Gambhir on onfield India-Pakistan Players Friendship, Video

अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- यह उनका विचार है। मैं अलग तरह से सोचता हूं। हम क्रिकेटर और एंबेसडर भी हैं। हम सभी के दुनिया भर में कई फैंस हैं। इसलिए प्यार और सम्मान का संदेश देना बेहतर है। फैंस को यह मैसेज देना भी जरूरी है। हां, मैदान पर आक्रामकता होनी चाहिए, लेकिन मैदान के इतर भी अपनी एक जिंदगी है।

गंभीर ने क्या कहा था?

Asia Cup 2023: Shahid Afridi Reply to  Gautam Gambhir on onfield India-Pakistan Players Friendship, Video

इससे पहले गंभीर ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा था कि भारतीय टीम एक अरब लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है और उसे स्टेडियम के अंदर दोस्ती का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा था, “जब आप अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर खेलते हैं, तो दोस्ती को मैदान के बाहर छोड़ देना चाहिए। खेल जरूरी है। दोस्ती बाहर रहनी चाहिए। दोनों देशों के खिलाड़ियों की आंखों में आक्रामकता होनी चाहिए।

Asia Cup 2023: Shahid Afridi Reply to  Gautam Gambhir on onfield India-Pakistan Players Friendship, Video

गंभीर ने कहा, “क्रिकेट के उन छह या सात घंटों के बाद आप जितना चाहें उतना मिलनसार हो सकते हैं, लेकिन मैच के पल बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आप सिर्फ अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं, आप एक अरब से अधिक के देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन दिनों आप प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाड़ी मैच के दौरान एक-दूसरे की पीठ थपथपाते दिखते हैं। कुछ साल पहले आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा।

भारत-पाकिस्तान मुकाबला 10 सितंबर को

Asia Cup 2023: Shahid Afridi Reply to  Gautam Gambhir on onfield India-Pakistan Players Friendship, Video

भारतीय टीम अब पाकिस्तान से 10 सितंबर को भिड़ेगी। सुपर फोर राउंड का यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप-ए से पाकिस्तान और भारत की टीम सुपर फोर राउंड में पहुंची। वहीं, ग्रुप-बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम ने सुपर फोर में जगह बनाई। बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर फोर का पहला मुकाबला भी खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने सात विकेट से अपने नाम किया था।

Asia Cup 2023: Shahid Afridi Reply to  Gautam Gambhir on onfield India-Pakistan Players Friendship, Video

दो सितंबर को जब पिछली बार भारत-पाकिस्तान भिड़े थे, तो चिर प्रतिद्वंद्वी ने भारतीय टीम को 266 रन पर समेट दिया था। उनके पेस अटैक ने 66 रन तक रोहित, शुभमन गिल, विराट और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया था। हालांकि, इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचाया। ईशान ने 82 और हार्दिक ने 87 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने चार विकेट, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए थे। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]