कोरबा, 06 सितंबर । एकलव्य स्पोर्ट्स एरीना क्लब में आयोजित वरिष्ठजनों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर को स्मरणीय बनाते हुए डीडीएम मार्ग स्थित हरिमंगलम में क्लब की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बैडमिंटन टूनार्मेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के उपलक्ष्य इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी हुए, जिसमें खिलाड़ियों द्वारा गीत, गजल व गायन की संगीतमय सुमधुर प्रस्तुति भी दी गई।
जिले के पूर्व सीएमएचओ व क्लब के सदस्य डॉ बीबी बोडे के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम के दौरान लकी डबल्स बैडमिंटन टूनार्मेंट के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह भी रखा गया था। पुरस्कार वितरण व गीत-संगीत संध्या के उपरांत क्लब के सभी सदस्य रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया था।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक शर्मा, डॉ.संजय अग्रवाल, डॉ प्रभात पाणिग्रही, डॉ.(श्रीमती) ज्योति श्रीवास्तव, अवधेश कुमार यादव, श्रीमती स्वाति रेगे, डॉ.भरत बोडे, गोपाल शर्मा, एटिनानुरोमा, श्रीमती मधु पांडे, डॉ शिरीन लाखे, जोगेश सामंता, सुधीर रेगे, भूषण उरांव समेत एरिना क्लब के अन्य खिलाड़ी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मधु पाणडे और डाक्टर प्रभात पाणिग्रही विनर रहे, तथा शिरीन लाखे और डाक्टर ज्योति श्रीवास्तव रनर थे
[metaslider id="347522"]