स्क्रब टाइफस : इसके काटने से होता है दिल-दिमाग-लिवर तक डैमेज

रायपुर,06 सितम्बर । शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इन दिनों स्क्रब टाइफस के मामले देखे जा रहे हैं। यह बीमारी एक कीड़े के काटने से होता है। राजधानी के अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों में इसके 8 से 10 केस आ चुके हैं। बड़ी बात यह है कि इसमें दिमाग, फेफड़ा, दिल, लिवर को भी प्रभावित करने की क्षमता होती है।

एम्स अस्पताल पिछले करीब 20 दिनों में स्क्रब टाइफस के 8 से 10 मरीज अस्पताल में आ चुके हैं। कुछ बच्चों को भर्ती करने की भी जरूरत पड़ी और कुछ को ओपीडी में इलाज दिया गया। स्क्रब टाइफस जिस कीड़े के काटने से होता है वह ज्यादातर पहाड़ी इलाकों या फिर जिन जगहों पर जंगल, घास-फूस ज्यादा होती है, वहां पाए जाते हैं। अगर इसे समय से पहचान लिया जाए और ट्रीटमेंट करवा लिया जाए तो यह बेहद जल्दी ठीक हो जाता है। अगर देर कर दी जाए तो इसमें मृत्युदर भी काफी ज्यादा है।

स्क्रब टाइफस में ब्रेन, लंग्स, हार्ट, लिवर और किडनी जैसे प्रमुख अंग भी प्रभावित होने लगते हैं। अभी अस्पताल में इससे ग्रस्त बच्चे एडमिट हैं। डॉ. अनिल का कहना है कि उनके पास स्क्रब टाइफस का एक ही केस आया है। पार्क में जहां पर घास वगैरह ज्यादा होती है या फिर कई बार ओपन लॉन में जो शादियां होती हैं, वहां भी स्क्रब टाइफस के होने के चांस रहते हैं। इसकी पहचान करने में तीन से चार दिन का समय लगता है। इलाज से यह ठीक हो जाता है। समय से बीमारी की पहचान ना होने पर 10 से 20 प्रतिशत मृत्यु दर देखी गई है। साथ ही यह ब्रेन को भी तेजी से प्रभावित करता है।

क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी सुंदरानी ने कहा, शरीर में ब्लैक स्पॉट दिखे तो नजरअंदाज न करें बारिश के दिनों में इस तरह के केस देखे जा रहे हैंं। शहर में मामले देखने को मिले हैं। सबसे ज्यादा केस जगदलपुर, कांकेर और धमतरी से आ रहे हैं। हालांकि इस संक्रमण का इलाज ज्यादा महंगा नहीं है। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। समय पर इलाज मिले तो कोई दिक्कत नहीं होती।