JANJGIR POLICE : निजी सुरक्षा कंपनी गार्ड इंचार्ज अधिकारियों की चुनाव निर्देश संबंधी ली गई बैठक

जांजगीर चांपा, 6 सितंबर । आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुयें जिला पुलिस कार्यालय जांजगीर में निजी सुरक्षा कंपनी पीआईएल चाम्पा, मढ़वा पावर प्लांट,केएसके वर्धा प्लांट मुलमुला, तागा प्लांट के सुरक्षा कंपनी गार्ड इंचार्ज अधिकारियों का बैठक लिया जाकर विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु बैठक ली जाकर सुरक्षा ब्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशा दिया गया।

बैठक दौरान उपस्थित निजी सुरक्षा अधिकारियों को कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्डों का बारीकी से चरित्र सत्यापन कराए जाने तथा आधार कार्ड, मूल पता, फोटो की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया।

अपरोक्त मीटिंग में श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर (IUCAW) एवम चुनाव सेल अधिकारी ASI अशोक डिसेन, प्रधान आरक्षक मो. तोफिक पुलिस कार्यालय जांजगीर उपस्थित रहे।