परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का किया जा रहा शीघ्र निराकरण

जांजगीर चाम्पा, 4 सितम्बर। जिला पुलिस द्वारा पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र, जांजगीर में संचालित किया जा रहा है जिसमें आवेदक/आवेदिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे घरेलु हिंसा, पति-पत्नी में आपसी विवाद, दहेज प्रताड़ना, परिवारिक सामंजस्य, नशाखोरी से उपजे विवाद, शारिरिक शोषण, मारपीट, आर्थिक समस्या एवं अन्य समस्या से पीड़ित परिवार को पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर द्वारा आवेदक /अनावेदकों को बुलाकर परिवार न बिखरे इस बात को ध्यान में रखते हुए पति/पत्नी को समझाईश देकर दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए शांति से रहने के लिए सुझाव देते हुये 14 परिवारों को मिलाया गया।

परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य पुलिस थाना एवं न्यायालय जाने से पूर्व दोनों पक्षों को समझाइस देना, छोटी-छोटी बात को लेकर पति-पत्नी में मनमुटाव, वैचारिक मतभेद एक दूसरे को शक संदेह करना जिसके कारण लड़ाई झगड़ा होकर पति-पत्नी अलग-अलग रहते हैं। ऐसे प्रकरण प्राप्त होने पर काउंसलर के द्वारा अत्यंत धैर्य से दोनों पक्ष को सुनकर आवश्यक समझाइस देकर परिवार को टूटने से बचा लिया जाता है ।

दिनांक 01.08.2023 से 31.08.2023 तक कुल 57 आवेदन प्राप्त हुये व पिछले माह 73 आवेदन लंबित था, कुल 120 आवेदन पर 49 आवेदन का निराकरण किया गया है, जिसमें 14 प्रकरण राजीनामा, 15 प्रकरण माननीय न्यायालय जाने, 06 प्रकरण कानुन कार्यवाही 14 प्रकरण अनुपस्थित होने से खारिज किया गया वर्तमान में 81 आवेदन प्रक्रियाधीन है, जिसका काउंसलिंग किया जा रहा है।

परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में मामलों की सुनवाई में काउंसलर/सदस्य श्री दुष्यंत कुमार सिंह, श्रीमती तान्या अनुरागी, श्री संतोष राठौर, श्रीमती कल्पना केशरवानी, श्रीमती ऋषिकांता राठौर, सखी वन सेंटर के नीशा खान, सरस्वती सोनी, एवम महिला सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमति अर्चना झा अति. पुलिस अधीक्षक (IUCAW) महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रीना नीलम कुजूर, सउनि मोहन राठौर, महिला प्रआर सरोज खलखो, आर अशोक भारती महिला आरक्षक सुधा सोम उपस्थित थे।