देश की सरकारी तेल कंपनियां रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती है। इसका मतलब है कि रोज सुबह 6 बजे इनकी कीमतों में बदलाव देता है। वैसे तो राष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों को पिछले साल मई में बदला गया था। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में इनकी कीमतें आज भी यथावत बनी हुई है। आइए,जानते हैं कि देश के महानगरों में इनकी क्या कीमतें हैं।
दिल्ली,मुंबई,कोलकता,चेन्नई और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है।
- चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.44 रुपये और डीजल 93.68 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल के दाम
वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ब्रेंट क्रूड 88.85 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 85.64 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। कई लोगों का सवाल होता है कि आखिर पेट्रोल-डीजल के दाम हर शहर में अलग क्यों होते हैं तो आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में डीलर कमीशन,टैक्स जैसे कई चार्ज लगते हैं। इसकी वजह से इनकी कीमतों में भी बदलाव देखने को मिलता है।
फोन से चेक करें लेटेस्ट रेट
आप अपने फोन से भी पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) के ग्राहक हैं तो आप 9224992249 पर RSP डीलर कोड मैसेज करें। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice डीलर कोड लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल के ऐप से भी पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]