Asia Cup: बाबर या विराट, कौन हैं असली किंग? IND vs PAK के पिछले 5 मैचों में किस टीम का रहा जलवा, जानिए यहां

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस महामुकाबले का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है।

पाकिस्तान ने एशिया कप का ओपनिंग मैच नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की तो ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस भी काफी हाई है। हालांकि, बाबर आजम की टीम की अग्नि परीक्षा भारत के खिलाफ होगी, क्योंकि भारत का वनडे एशिया कप में रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों टीमों के बीच अब तक इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 मैच जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऐसे में पल्लेकेले में खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले जानते हैं भारत-पाक के पिछले 5 मैचों का हाल।

Asia Cup, IND vs PAK: पिछले 5 मुकाबलों में इस तरह हुई थी भारत-पाक की भिड़त

1. भारत बनाम पाकिस्तान (टी-20 विश्व कप ग्रुप स्टेज मैच, मेलबर्न 2022)

टी-20 विश्व कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का जब विराट कोहली ने यादगार पारी खेली थी। हालांकि, वह टी-20 मैच था, लेकिन विराट ने 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी। इस हाई वोल्टेज मैच में आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन के बल्ले से निकले विनिंग सिक्स ने भारत को चार विकेट से मैच जिता दिया।

2. भारत बनाम पाकिस्तान ( एशिया कप सुपर 2, दुबई- 4 सितंबर 2022)

टूर्नामेंट के (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। इससे पहले ग्रुप राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद साल 2022 में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया।

मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 60 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 42 रन की अहम पारी खेली।

3. भारत बनाम पाकिस्तान (एशिया कप ग्रुप स्टेज, 28 अगस्त साल 2022)

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी। 2 गेंद शेष रहते भारत ने ये मैच जीता था। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 43 रन और इफ्तिखार अहमद ने 28 रन बनाए थे।

इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए थे। 147 रन का पीछा करते हुए भारत की तरफ से विराट कोहली ने 35, जडेजा ने 35 और हार्दिक ने नाबाद 33 रन की पारी खेली थी। मैच का आखिरी ओवर रोमांच से भरपूर रहा। जडेजा आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक ने छक्का लगाकर मैच को 2 गेंद बाकी रहते फिनिश किया।

4. भारत बनाम पाकिस्तान (टी-20 विश्व कप ग्रुप स्टेज मैच, 24 अक्टूबर 2021)

पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर 2021 की रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचा। आईसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ पाक के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट खोए 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 रन और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए थे

5. भारत बनाम पाकिस्तान (वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज, 16 जून 2019)

16 जून 2019 का दिन जिसे पाकिस्तानी फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं। इस दिन 2019 विश्व कप में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था और रोहित ने पाक के खिलाफ 140 रनों की आतिशि पारी खेलकर पाकिस्तान टीम के धागे खोल दिए थे। इस पारी के दम पर भारत को 89 रनों (DLS) से जीत दर्ज करने में आसानी मिली।

मैच में चॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मैच में केएल राहुल ने 57 रन और रोहित शर्मा ने 140 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने 77 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला। फिर हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाकर बची कसर पूरी की। इसके बाद 337 रनों का पाकिस्तान टीम पीछा करती बारिश की वजह से मैच 40 ओवर का हुआ और पाकिस्तान 212 रन ही बना सकी और इस तरह भारत को जीत मिली।