भारत और पाकिस्तान की टक्कर आज श्रीलंका के मैदान पर होगी. एशिया कप 2023 का ये सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें करीब 4 साल बाद वनडे फॉर्मेट में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला है, वहीं टीम इंडिया आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पाकिस्तान ने पिछले मुकाबले में नेपाल को बड़े अंतर से हराया था, मगर अब उसके सामने रोहित शर्मा की टीम की चुनौती है. पाकिस्तान ने इस मैच के लिए एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. उसने दूसरे मैच में विनिंग टीम में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है.
भारत की प्लेइंग-XI:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग XI:बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
[metaslider id="347522"]