इपिक कार्ड संबंधी प्रपत्रों को ऑनलाइन भरने की ट्रेनिंग दी गई


कटघोरा,01 सितम्बर I शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को को मतदाता परिचय पत्र से संबंधित विभिन्न निर्धारित प्रपत्रों को ऑनलाइन मोड़ पर भरने की ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनर डॉ धरमदास टंडन, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ पूनम ओझा ने 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों  को नए मतदाता के रूप में पंजीयन हेतु फॉर्म 6, प्रवासी भारतीय के पंजीयन के लिए फॉर्म 6 ए, नाम जोड़ने, काटने हेतु दावा आपत्ति के लिए फॉर्म 7, स्थान परिवर्तन, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि में सुधार, नए मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने एवं दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हांकन के लिए फॉर्म 8 एवं आधार नम्बर के लिंक करने के लिए फॉर्म 6 बी में ऑनलाईन प्रविष्टि हेतु मोबाईल के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। विद्यार्थियों ने वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने की ट्रेनिंग ली एवं मास्टर ट्रेनर के सामने ऑनलाइन फॉर्म भरा।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी के दिशा निर्देश में प्राचार्य डॉ मदनमोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में डॉ शिवदयाल पटेल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से महाविद्यालय में वर्ष भर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ टी आर आदित्य, नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस मिश्रा, प्रो यशवंत जायसवाल, शैलेंद्र ओटी, प्रतिमा कंवर, प्रेम नारायण वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, राकेश आजाद, चंद्रेश अग्रवाल, गंगाराम पटेल, कुमकुम सिंह, बाला राम साहू, डॉ कल्पना शांडिल्य, चंचल वैष्णव, एम एम श्याम, के के दीवान, के के मरकाम, लक्ष्मीन बाई, सविता नेताम, कंचन देवी, महिपाल सिंह, देवेंद्र, अमन पांडेय, बिंदु पटेल, अनित यादव सहित रासेयो स्वयंसेवको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।