अम्बिकापुर,01 सितम्बर । कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार से जिले में वजन त्यौहार का शुभारंभ हुआ। महिला-बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि 1 से 13 सितंबर तक जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों के सही पोषण की स्थिति से अवगत कराने एवं कम वजन वाले बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाने के लिये वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परियोजना के सेक्टर में चार से पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों का कलस्टर तैयार कर तिथि का निर्धारण कर बच्चों का वजन लेकर पोषण ट्रैकर एप में दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के आयोजन के अनुश्रवण हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारी या पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे एवं बच्चों का वजन, उचाई एवं लंबाई का सही मापन करेंगे। बच्चों के वजन पश्चात् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चे के पालक को पोषण स्तर का रिपोर्ट कार्ड देंगी। सुपोषित व समृद्ध सरगुजा की परिकल्पना को साकार बनाने के लिये ग्राम एवं नगरीय निकाय के वार्डों में आयोजित होने वाले तिथि की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्राप्त कर निर्धारित वजन त्यौहार की तिथि को 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन करने के लिये जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों से अपील की गई है।
[metaslider id="347522"]