कोण्डागांव,01 सितम्बर । छत्तीसगढ़ी भाषा शासकीय कामकाज की भाषा बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोण्डागांव जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ0 अनिल भतपहरी सहित कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोर्ते, छत्तीसगढ़ भाषा विशेषज्ञ के रूप में डॉ0 आरएस बंजारे भी उपस्थित रहे। जहां राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ0 अनिल भतपहरी ने छत्तीसगढ़ी को सरकारी कार्य मे उपयोग करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को प्रदान किये गए किट के माध्यम से छतीसगढ़ी शब्दों के शब्दकोशों को प्रयोग करने पर बल दिया। डॉ0 बंजारे ने छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रशासनिक भाषा बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
जहां जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा सहित राजभाषा आयोग कोण्डागांव के अध्यक्ष हरेंद्र यादव एवं सहसंयोजक मधु तिवारी ने छत्तीसगढ़ी में उद्बोधन दिया। कोण्डागांव जिले के राजभाषा संयोजक हरेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ी कविता सुना कर सभी को आल्हादित किया। छत्तीसगढ़ी के प्रसिद्ध कलाकार खिरेंद्र यादव, उमेश मंडावी भी कविता पाठ किया।
[metaslider id="347522"]