CG News :राष्ट्रीय खेल दिवस स्वीप कांकेर का हुआ आयोजन

कांकेर,30 अगस्त । खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस स्वीप कांकेर के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर खेल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंडल के सदस्य  नरेश ठाकुर, डॉक्टर लोकेश देव, सीनियर वरिष्ठ खिलाड़ी गोवर्धन गजबल्ला, शिवकुमार यादव, आनंद यादव, कमल यादव, त्रिलोचन साहू, नमिता साहू, मनीष सिन्हा भुनेश्वर पटेल, लोकधर नागवंशी, जंगलुराम आदि उपस्थित रहे। 

मेजर ध्यानचंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नरेश ठाकुर ने कहा की उन्हें ऐसे ही हॉकी का जादूगर नहीं कहा जाता था उनकी खेल प्रतिभा उनकी लगन और उनकी मेहनत को भारत देश ही नहीं पूरा विश्व सलाम करता था उनसे हमें खेल भावना सीखने की जरूरत है। खेल अधिकारी संजय जैन ने बताया की खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़, फुगड़ी, भंवरा, बैडमिंटन एवं फुटबॉल का आयोजन किया गया। 

जिसमें 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान ललिता कमेटी, द्वितीय स्थान संबीला मरकाम तृतीय स्थान मोनिका उसेंडी रही। फुगडी में प्रथम जानवी दर्रो, द्वितीय मोनिका और तीसरे स्थान पर कामिनी नेताम, गेड़ी दौड़ प्रथम मोनिका, द्वितीय जाह्नवी, तृतीय कशिश साहू, भंवरा प्रथम जान्हवी दर्रो, द्वितीय कामिनी नेताम, तृतीय संतिला मरकाम रहे, बैडमिंटन डबल के विजेता गोल्डी लालवानी और अंकित खटवानी की जोड़ी रही वही उपविजेता विकास गजबल्ला और आलोक सिकदर की जोड़ी रही। बैडमिंटन एकल में विजेता तोरीम तथा उपविजेता आयुष रहे फुटबॉल का मैच एफ सी कांकेर और वार हॉक्स नरहरपुर के बीच खेला गया जिसमें एफ सी कांकेर विजेता रहे एवं उपविजेता नरहरपुर रहे सभी खिलाड़ियों को अंत में पुरस्कार वितरण किया गया, तथा आभार प्रदर्शन संजय जैन ने किया व मंच संचालन कुशालानंद गजबल्ला के द्वारा किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]