छत्तीसगढ़ में फिलहाल बारिश के आसार नहीं, बढ़ेगा तापमान

रायपुर,30 अगस्त । मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई में होने के कारण इन दिनों छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है आने वाले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव के आसार नहीं है। दो सितंबर से मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर दक्षिण की ओर जाने की संभावना है। हालांकि बुधवार को हल्की बारिश के भी आसार है।

बारिश न होने से इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी होने से उमस में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्जकियागया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

यह बन रहा सिस्टम
मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं है। अधिकतम तापमान में भी विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है।