CG CRIME : अवैध रूप से बिकी हेतु रखे 3 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त

कोण्डागांव, 29 अगस्त । पुलिस ने लिलेन्द्र दीवान निवासी कुसमा के किराना दुकान में अवैध रूप से बिकी हेतु रखे 03 पेटी अंग्रेजी शराब GOA special Whisky कुल 144 नग पौवा कुल मात्रा 25:920 बल्क लीटर कुल किमती 17280 / रूपये का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही ।

जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भा०पु०से० के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्त के मार्गदर्शन में दिनांक 29/08/ 2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने खुडखुडिया जुआ खेलाने वाले आरोपी लिलेन्द्र दीवान के किराना दुकान से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिकी हेतु 03 पेटी कुल 144 नग पौवा को रखने पर बरामद कर जप्त किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.08.2023 को पेटोलि दौरान जुर्म जरायम पतासाजी दौरान मुखबिर के आधार पर व्यक्ति लिलेन्द्र दीवान पिता किशोर दीवान उम्र 28 वर्ष जाति कलार निवासी कुसमा भट्टीपारा थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० के किराना दुकान में अवैध रूप से बिकी हेतु अंग्रेजी शराब तीन कार्टुन रखने पाये जाने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे पहला कार्टुन (पेटी) में अंग्रेजी शराब GOA special Whisky का 48 नग 180 ML का पौवा प्रत्येक में 180 ML शराब भरी हुई मात्रा 8.640 बल्क लीटर किमती 5760 रूपये, दूसरे कार्टुन (पेटी) में अंग्रेजी शराब GOA special Whisky का 48 नग 180 ML का पौवा प्रत्येक में 180 ML शराब भरी हुई मात्रा 8.640 बल्क लीटर किमती 5760 रूपये, तीसरे कार्टुन (पेटी) में अंग्रेजी शराब GOA special Whisky का 48 नग 180 ML का पौवा प्रत्येक में 180 ML शराब मरी हुई मात्रा 8.640 बल्क लीटर किमती 5760 रूपये, कुल अंग्रेजी शराब का पौवा 144 नग कुल मात्रा 25.920 बल्क लीटर को जप्त किया गया। आरोपी खिलाफ के थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 288 / 2023 धारा 34 (2) आब एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव सउनि लोकेश्वर नाग, दिनेश डहरिया प्रआर० अशोक कुमार, आर० राजेश नाग, बुधसन कुलदीप, संतोष कोडोपी मआर कांतिदेवी नेताम एवं साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]