रायगढ़; 29 अगस्त 2023: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के पुसौर ब्लॉक के ग्रामों में अदाणी फाऊंडेशन द्वारा क्षेत्र की बालिकाओं में खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु दौड़ का आयोजन किया। अदाणी पॉवर लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत पास के ग्राम बड़े भंडार में स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय से रनभाटा गॉंव के चौक तक कुल 5 किमी तक विशेषकर बालिकाओं हेतु इस दौड़ में ग्राम बड़े भंडार, छोटे भंडार, सिलाड़ी, बुनगा, सरवानी, इत्यादि ग्रामों की युवतियों और प्राथमिक तथा मिडील स्कूलों की छात्राओं सहित 100 से अधिक लोग शामिल हुए। प्रतिवर्ष 29 अगस्त को भारत के हॉकी खेल के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरव दिलाने में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं।
इस दौड़ में प्रथम स्थान कुमारी धनकुंवर सिदार ग्राम सिलाड़ी, द्वितीय स्थान कुमारी पुष्पा मैत्री ग्राम बुनगा एवं तृतीय स्थान कुमारी अनीता सिदार ग्राम सरवानी को प्राप्त हुआ जिन्हें मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। बालिकाओं में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए अदाणी फाऊंडेशन द्वारा क्षेत्र में कब्बड़ी प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें 50 से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्ही में से एक प्रशिक्षणार्थी ग्राम – बुनगा में रहने वाली कुमारी भूमिका सिदार, पिता- स्व. अरविंद सिदार को खेलो इंडिया रूरल इंडिजेनियस नेशनल गेम्स 2023 में आयोजित कबड्डी खेल में शामिल किया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रेम कुमार नायक एवं रतीराम सिदार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्लांट के सिक्योरिटी टीम एवं अदाणी फाउन्डेशन द्वारा संचालित हेल्पेज इंडिया के मोबाइल मेडिकल टीम का विषेश योगदान रहा।
अदाणी फाउंडेशन, रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार विकासखंड में सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को नवोदय व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग का संचालन भी कर रहा है।
[metaslider id="347522"]