“बालको में पशु औषधालय” व “उप जेल कटघोरा में गौशाला “के प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर जनचौपाल में पुन: ज्ञापन सौंपा जाना

कोरबा, 29 अगस्त। आधूनिकता के इस दौर में गौवंशो की दयनीय स्थिति को देखते हुये जिला संयोजक (गौ सेवा गतिविधि) लालिमा जायसवाल शासन प्रशासन से गौवंशों के सुरक्षा,उपचार व संरक्षण की दिशा में उचित व्यवस्था की माँग कर रही हैं। ग्रामीण एवं शहरी दोनो क्षेत्रों में पशु औषधालय की आवश्यक्ता को देखते हुये शासन प्रशासन से मांग की गयी है। ग्राम रोकबहरी में नवीन पशुऔषधालय हेतु प्रस्ताव संचालक , पशु चिकित्सा विभाग रायपुर(छ.ग.) तक भेज दिये गये हैं। किन्तु बाल्को शहरी क्षेत्र में भी पशु औषधालय की माँग प्रक्रिया अभी तक लंबित है। जिले के प्रत्येक क्षेत्र में कोई भी बीमार/ घायल गौवंश उपचार से वंचित न हो, इस दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।


इसके साथ ही संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुये नवीन गौशाला ( कटघोरा उप जेल) बनाने की माँग की गयी है। एवं श्री रामकृष्ण गौसेवा संस्था के गौशाला निर्माण हेतु आर्थिक सहायता की माँग भी किये गये हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]