महासमुंद,28 अगस्त । जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तर पर जल मितान नियुक्त किए गए हैं। जल मितानों को गांवों में पेय जल सप्लाई, हैण्ड पम्प और पानी टंकी का रख-रखाव, साफ-सफाई तथा जरूरत पड़ने पर मरम्मत की ट्रेनिंग दी गई। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से 58 जल मितानों को 5 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण यूनिसेफ के सहयोग से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कुरूद में प्रदान किया गया।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मितानों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर में पानी की समुचित सप्लाई और हैण्ड पम्प व पानी टंकी की रख-रखाव, साफ-सफाई और मरम्मत के लिए जल मितानों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को कौशल प्रशिक्षण से भी जोड़ा जाएगा। कलेक्टर ने गांवों के इच्छुक अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण से जोड़ने कहा। इस अवसर पर पीएचई, यूनिसेफ एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]