Dev Kohli Passed Away : दिग्गज गीतकार देव कोहली का निधन, बाजीगर और मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों के लिखे थे गाने

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। दिग्गज गीतकार और कवि देव कोहली का 26 अगस्त को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दो-तीन महीने तक अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। तमाम इलाज कराने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

आज (26 अगस्त) सुबह चार बजे नींद में सोते हुए ही इस दिग्गज गीतकार ने आखिरी सांसे लीं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे उनके घर (मुंबई) में किया जाएगा। जहां उनके करीबी अनु मलिक, आनंद राज आनंद, उत्तम सिंह और अन्य बॉलीवुड कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

100 से ज्यादा फिल्मों में दिये हैं गाने

देव कोहली ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखे हैं। शंकर-जयकिशन से लेकर विशाल- शेखर तक, देव कोहली ने कई पीढ़ियों के संगीतकारों के साथ काम किया है। संगीत की दुनिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण खबर है कि अब वो नहीं रहे।

गीतकार ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ और ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे। उन्होंने अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज आनंद, आनंद मिलिंद और अन्य जैसे संगीत निर्देशकों के साथ कई हिट फिल्मों में भी काम किया।

हिट गानों की है लंबी लिस्ट

उनका लोकप्रिय गाना ‘गीत गाता हूं मैं’ राजकुमार-हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘लाल पत्थर’ (1971) में आया था। गीतकार के रूप में यह उनकी दूसरी फ़िल्म थी। देव कोहली ने कई हिट गाने दिए हैं, जैसे ‘माई नी माई’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘गीत गाता हूं’, ‘ओ साकी साकी’ आदि।