हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है और इसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में दिखने वाले हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले परेश रावल ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने खुलकर कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया.
दरअसल कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि परेश रावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनाएंगे. पर लेटेस्ट इंटरव्यू में परेश रावल ने लंबे वक्त से पूछे जा रहे सवाल पर फुल स्टॉप लगा दिया है. परेश रावल ने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल पीएम मोदी की बायोपिक नहीं बना रहे हैं. फिल्म को लेकर सवाल पूछे जाने पर परेश रावल ने कहा, “नहीं..क्योंकि तीन चार हो गई है.”
दिल के करीब है टॉपिक
इस दौरान परेश रावल ने इस बात को माना की ये टॉपिक उनके दिल के बहुत करीब है. उन्होंने कहा कि एक आम आदमी का इतना ऊपर जाना, ये कितनी बड़ी बात है. बता दें कि पीएम मोदी की जिंदगी पर कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें विवेक ओबेरॉय स्टारर पीएम नरेंद्र मोदी शामिल है.
गौरतलब है की परेश रावल अभिनेता होने के साथ साथ बीजेपी के नेता भी हैं. उन्होंने साल 2014 में अहमदाबाद पूर्व से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें तीन लाख 25 हज़ार वोटों से जीत मिली थी. हालांकि 2019 के आम चुनाव से पहले उन्होंने लोकसभा इलेक्शन लड़ने से मना कर दिया था.
परेश रावल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी झोली में मल्टी स्टारर वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 और गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक डियर फादर जैसी फिल्म हैं. गुजराती में बनी डियर फादर में भी परेश रावल ही लीड रोल में दिखाई दिए थे.
[metaslider id="347522"]