नई दिल्ली. दिल्ली में होने जा रहे जी-20 (G-20) के आयोजन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सितंबर के महीने में 8, 9 और 10 तारीख को छुट्टी घोषित कर दी है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सरकार से सिफारिश की थी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेजा था. अब दिल्ली सरकार ने फैसला लेते हुए तीन दिनों के अवकाश की घोषणा कर दी है. दिल्ली सरकार, एमसीडी के सभी आफिस और सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा. इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के कारण कई रास्तों पर पाबंदियां रहेंगी.
ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एसएस यादव ने कहा कि 7 सितंबर की रात 12 बजे से दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा वाले स्थानों पर एंट्री नहीं होगी. केवल बॉर्डर से आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को प्रवेश मिलेगा. दूध, सब्जी, राशन, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थों के ट्रकों को एंट्री मिलेगी. डीटीसी की बसों को नई दिल्ली से सटे इलाकों को डायवर्ट या टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इंटरस्टेट बसें भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार पर ही रोक दी जाएगी. हरियाणा और राजस्थान की इंटरस्टेट बसों को भी रजोकरी बॉर्डर पर ही रोका जाएगा.
बैंक भी रहेंगे बंद, लेकिन मेट्रो की सुविधा रहेगी उपलब्ध
दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर और संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले में पूर्व निर्धारित मैप के अनुसार दुकानों और व्यावसायिक प्रस्थान भी बंद रखे जाएंगे. जी-20 समिट के दौरान सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से यात्रा की जा सकेगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल जैसी जगहों के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है.
[metaslider id="347522"]