सट्टा किंग का BJP कनेक्शन आया सामने, यूसुफ पोट्टी समेत कई के ठिकानों पर ED की दबिश

रायपुर,22 अगस्त। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बुकी यूसुफ पोट्टी और उसके पार्टनर के ठिकाने समेत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और रायगढ़ में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है. राजधानी समेत कई जिलों में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी है. इन सभी पर देश के बड़े सट्टेबाजों से जुड़े होने का शक है. इतना ही नहीं सट्टा किंग यूसुफ पोट्टी का बीजेपी कनेक्शन भी सामने आया है. 

जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई के दौरान सभी के मोबाइल फोन जब्त कर जमकर तलाशी ली, क्योंकि सट्टे का पूरा नेटवर्क मोबाइल से ही चलता है. इनके साथ-साथ इन से लगातार संपर्क वाले लोगों का मोबाइल डाटा रिकवर किया जाएगा. इस बीच ईडी की टीम देर रात भिलाई से तीन लोगों को रायपुर के दफ्तर ले आई.

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बुकी यूसुफ पोट्टी के पार्टनर पपलू के तेलीबांधा स्थित घर और बबलू सेट्ठी के मौदहापारा स्थित मकान पर ईडी की टीम पहुंची है. ईडी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक यूसुफ पोट्टी भाजपा नेता फुग्गा भाई का बेटा है. फुग्गा भाई ने भाजपा की ओर से मौदहापारा से पार्षद चुनाव लड़ा था. इतना ही नहीं भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. 

वहीं वकील पियूष भाटिया के स्वर्णभूमि स्थित आवास से सुबह 7 बजे ईडी की टीम वापस लौट गई. अशोका रत्न स्थित कारोबारी दमानी निवास समेत सभी स्थानों पर रेड कार्रवाई अब भी जारी है. इसके साथ ही विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पुलिस के एक ASI को बीजापुर समेत भिलाई से 4 लोगों को हिरासत में लेकर रायपुर ईडी की टीम रायपुर पहुंची है. जिसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चर्चा यह भी है की सट्टे की जांच के दौरान मनी लांड्रिंग और हवाला के पुख्ता सबूत के साथ-साथ यह क्लू भी मिला था कि हर महीने मोटी रकम विदेश भेजी जाती रही है.