राजौरी। भारतीय सेना ने एक बार फिर दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा है। इस बार हमारे जांबाजों ने राजौरी व पुंछ जिलों के मध्य से नियंत्रण रेखा के पार जाकर गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली के नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लांचिंग पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया।
लगभग ढाई किलोमीटर अंदर घुसकर की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक में सात से आठ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें कुछ बैट के सदस्य भी हो सकते हैं। वहीं, हमारे सभी जांबाज सकुशल लौट आए हैं।
इसी वर्ष 20 अप्रैल को आतंकियों ने पुंछ में सेना के ट्रक पर हमला कर उसमें आग लगा दी थी। इसमें पांच जवान बलिदान हो गए थे। इसके बाद पांच मई को सेना ने राजौरी के कंडी क्षेत्र के जंगल में सर्च आपरेशन चलाया था।
इस दौरान गुफाओं ने छिपे आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया। इसमें हमारे पांच पैरा कमांडो बलिदान हो गए थे। इन हमलों की जिम्मेवारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फोर्स ने ली थी। इसे जैश का ही मुखौटा संगठन माना जाता है। इसके अलावा घुसपैठ के भी आए प्रयास हो रहे हैं।
मुंह तोड़ जवाब
भारत ने एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान और विश्व को साफ संदेश दिया है कि हम न तो अपनी सीमा के पास किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को पनपने देंगे और न ही भारत के खिलाफ रचे जाने वाले षड्यंत्र को कामयाब होने देंगे।
[metaslider id="347522"]