कोण्डागांव ,21 अगस्त । सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम ने माकड़ी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ेबंजोड़ा पहुंच सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन पारम्परिक रूप से किया। माकड़ी में उन्होंने तपेश्वरी गुड़ी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मोहलई में आदिवासी वर्ग के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करने के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहलई में बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत अध्ययनरत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल व वनाधिकार पट्टे का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं से चर्चा कर उन्हें शुभकानाएं दी।
इसके अलावा उन्होंने कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कारसिंग पहुंच यहां नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए। शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बताते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, विधायक प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, दशरथ पोयाम सहित ग्रामों के सरपंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]